सीवान जिले के हसनपुरा नगर पंचायत चुनाव को ले पांचवे दिन वार्ड पार्षद पद पर 16 लोगों ने अपना - अपना नामांकन कराया । जलालपुर से नईम अशरफ वार्ड 17 , हसनपुरा से ओमजी प्रसाद , वार्ड 13 , रुखशार खातून वार्ड 16 , मालती देवी वार्ड 13 ,मोहमद इस्माइल वार्ड 11 , शाहीद सिद्दीकी वार्ड 13 , नईमा परवीन वार्ड 13 , मेहदी हसन वार्ड 11 , अरंडा से इजहारुल हक वार्ड 9 , अन्नू देवी वार्ड 12 , सद्दाम अली वार्ड 7 , प्रिती कुमारी वार्ड 6 , राधिका देवी वार्ड 12 , मलाहीडीह से लक्ष्मी देवी वार्ड 15 व उसरी बुजुर्ग वार्ड 3 से ज्ञांती देवी ने टेबल नंबर तीन पर मनरेगा पीओ अरविंद कुमार दास के समक्ष नामांकन कराया ।मौके पर रिटर्निंग आफिसर राकेश कुमार , बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वर राम , बीसीओ मिथलेश कुमार , नाजिर बालक कुमार , विजय कुमार के अलावे थाने के पुअनि अमरेंद्र कुमार व के सअनि हरिशंकर राय सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे ।