हसनपुरा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा के परिसर में शाखा प्रबंधक रवि राज के नेतृत्व में जीविका समूह के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । जहां बैठक में जीविका के बीपीएम व कर्मी उपस्थित थे । इस दौरान शाखा प्रबंधक व बीपीएम ने कहा कि जीविका समूह का कैसे संचालन करना है । पैसा को कैसे जमा करना और निकासी कैसे करना है । वही खाता में अगर कोई महिला पैसा नहीं जमा कर रही हैं , तो उसके बारे में भी जानकारी दी गई । वही उपस्थित कर्मियों को बीमा के बारे में जानकारी देते हुए समूह के सदस्यों को बीमा कराने पर जोर दिया गया ।मौके पर जीविका बीपीएम रजनीश कुमार सिंह , सामुदायिक समन्वयक रिंकी कुमारी , अंजू देवी , सुनीता देवी , सपना देवी , सहायक प्रबंधक शशांक कुमार के अलावे कर्मी बलिराम सिंह , मनोज कुमार सहित जीविका के सतेन्द्र कुमार , सरिता देवी , शबनम खातून , नेहा कुमारी , विद्यावती देवी , आशा देवी , चंचला देवी सहित दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित थी ।