प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी व भोजपुरी भजन सम्राट मनन गिरि मधुकर को राष्ट्रीय शांति वाहिनी के कला सांस्कृति प्रकोष्ठ के सारण प्रमंडल के अध्यक्ष मनोनीत किया गया है . श्री गिरि ने बताया कि जिस भरोसा के साथ मुझे राष्ट्रीय शांति वाहिनी के सारण प्रमंडल अध्यक्ष बनाया गया है , जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्य को करूंगा