माँझी के सलेमपुर स्थित रामकृष्ण आश्रम परिसर में रविवार को आयोजित शिविर में दर्जनों मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। मौके पर मरीजों को निःशुल्क दवा आदि का भी वितरण किया गया। शिविर में छपरा शहर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन तथा माँझी पीएचसी में पदस्थापित डॉ बिनोद सिंह एवम डॉ वरुण कुमार समेत कई अन्य चिकित्साकर्मी आदि मौजूद थे। बतातें चलें कि प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आश्रम के संचालक स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज के संयोजकत्व में निःशुल्क स्वस्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाता है। जिसमें अलग अलग रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करते हैं। शिविर में हार्ट सुगर ब्लडप्रेशर तथा बच्चों में फैली मौसमी बीमारियों की जांच व समाधान के उपाय सुझाये गए। शिविर में पूर्व जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह समाज तथा शिक्षक लालबाबू सिंह एवम कवि विजेंद्र तिवारी आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।