दाउदपुर (मांझी) स्थानीय बाजार दाउदपुर में भारत वीरपुत्र महाराणा प्रताप फाउंडेशन के बैनर तले रविवार को ग्राम हर्षपूरा स्थित काकन टोले में पूर्व मुखिया ममता सिंह के आवास पर युवाओं ने एक सभा आयोजित की। उक्त सभा को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के अनिल सिंह ने कहा कि आज के युवा शक्ति को प्रेरित करने व समाज को नई दिशा से जोड़ने के लिए सिसोधिया वंश के राजा महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा और मियूजिम बनाने के संदर्भ में फाउंडेशन कार्यशील है। जिसके लिए क्षेत्र के युवाओं की सहमति प्राप्त हो रही है इसके लिए सरकार से स्वीकृति का लिया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।