बिहार राज्य के सिवान जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सुधीर पांडेय जानकारी दे रहे हैं की दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के सिरसाव पंचायत के आवास सहायक पर आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी ने गंभीर आरोप लगाया है . सिरसाव पंचायत के पिपरा दरौंदा गांव निवासी सुलेमान मिया का पुत्र मोहम्मद आजाद ( पैर से दिव्यांग है ) ने बीडीओ को आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि मिझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला जिसका पहला किस्त आ गया . पैसे आने के बाद घर लिंटर तक बनवा लिया . लेकिन दूसरे किस्त भेजने के लिए आवास सहायक उमेश कुमार ने दस हजार रुपये की मांग किए . पैसे देने से इनकार करने पर पैसे नहीं भेजने की धमकी देने लगे . प्रखंड विकास पदाधिकारी लगातार घूस लेने वालों पर नकेल कसने के लिए लाभार्थियों से मिलते जुलते रहे . लेकिन इस तरह के मामला आने पर बीडीओ ने कहा कि जांच में पैसे लेने की बात सही पाई जाती है तो आवास सहायक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी । आवास सहायक उमेश कुमार का कहना है कि टेक्निकल समस्या आने के कारण दूसरा किस्त जाने में समस्या आ रही है ।