दरौंदा पुलिस को स्थानीय बाजार दरौंदा में छपरा - सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर शुभम भोजनालय ( चंदन होटल ) के समीप से थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज ने देशी पिस्टल व कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है . इस संबंध में सूत्रों का कहना था बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज को किसी ने गुप्त सूचना दिया कि होटल के इर्द गिर्द काफी देर से एक व्यक्ति घूम रहा है . सूचना मिलने के बाद तुरंत दल बल के साथ थाना प्रभारी चंदन होटल के समीप पहुंचे .गाड़ी से उतने के बाद पुलिस को देख कर भागने लगा . संदेह के आधार पर पुलिस उस व्यक्ति को दबोच लिया . शरीर व बैग सर्च करने पर बैग से एक देशी पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ . थाना प्रभारी ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था . गिरफ्तार व्यक्ति से पूछ ताछ की गई . लेकिन अभी तक कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है . वहीं जिस व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है वह गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव के बैजनाथ शुक्ला का 45 वर्षीय पुत्र वेद प्रकाश शुक्ला है . पिस्टल के साथ गिरफ्तार वेद प्रकाश शुक्ला पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।