दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के दो अलग - अलग गांवों में ठनका गिरने से दो लड़की घायल हो गयी . वहीं हजारों रुपये की बिजली के उपकरण नष्ट हो गये . बताया जाता है कि दरौंदा प्रखंड के पूर्वी हड़सर गांव में मनीष कुमार के दो तल्ला घर के ऊपर बांस में महाबीर जी ध्वजा लगा था . जिसकी उंचाई आसपास के अन्य पेड़ो से अधिक था . उस पर ठनका गिर गया . जिससे छत के दीवार में दरार आ गया . वही बिजली के तार के माध्यम से बिजली घर मे लगे अन्य उपकरण में फैल गया . जिससे बिजली के उपकरण में तार , पंखा , बल्ब एवं इन्वर्टर जल गया वहीं दूसरा आकाशीय बिजली दरौंदा पासवान टोला पर मुन्ना मांझी के घर के आंगन में गिरा . इस दौरान आकाशीय बिजली तार के माध्यम से घर के अंदर लगे बिजली के बोर्ड में पहुंच गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।