दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर से शराब पीने के मामले में पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर सीवान न्यायालय में भेज दिया . इस संबंध में सूत्रों का कहना था थानाप्रभारी कैप्टन शहनवाज ने बताया कि दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर निवासी संजीव सिंह को शराब पीने मामले में एएसआइ राकेश कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।