हसनपुरा प्रखंड के परशुराम धाम परिसर उसरी में पंडित परशुराम मिश्र की 5वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के प्रथम दिन भरौली मठ के मठाधीश श्री रामनारायण दास जी महाराज के संरक्षण में श्री सीताराम नाम अष्टयाम का शुभारंभ किया गया। पुर्णाहुति के उपरांत अष्टयाम की समाप्ति हुई। पुर्णाहुति समेत समस्त पूजन कार्य वैदिक मंत्रोचारण के बीच आचार्य पंडित विजय मिश्रा द्वारा सम्पन्न कराया गया। श्री सीताराम नाम अष्टयाम की पुर्णाहुति के बाद प्रार्थना व श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालु भक्तो, शिष्यो द्वारा अपने परम पूज्य पाद गुरू जी के प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका दर्शन व पूजन किया गया। इस दौरान हियुवा के कृष्णा शेखर जैसवाल ने कहा कि पंडित परशुराम मिश्र जी के बताये मार्ग व आदर्शो पर आज के युवा वर्ग को चलने की आवश्यकता है। गुरुजी आज हमलोगों के बीच उपस्थित नही है। लेकिन उनके द्वारा सृजित एक ऐसा आदर्श परिवार अपने पीछे छोड़ गये है जो हम सभी के लिये ही नही वरन पूरे नगर क्षेत्र के लिये अनुकरणीय व आदर्श है। मौके पर प्रद्युम्न पाण्डेय, मंटू पाण्डेय, यज्ञमान विनय दुबे, धनंजय जायसवाल, लक्ष्मी पाठक, छथुलाल गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, प्रकाश गुप्ता, शत्रुध्न प्रसाद, सरविन्द गुप्ता, रविन्द्र कुशवाहा, मनोज प्रसाद, शशि गुप्ता, अवध बिहारी गिरी, समाजसेवी अमित सिंह समेत अन्य गणमान्य व भक्तगण उपस्थित थे।