हसनपुरा , नगर पंचायत हसनपुरा में महावीरी अखाड़ा मेला कड़ी प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । यह महावीरी अखाड़ा जुलूस अरंडा गोला बाजार से अरंडा काली स्थान होकर मदरसा गौसिया होते सीवान - सिसवन मुख्य सड़क होते हुए प्रखंड परिसर व एम एच नगर थाना होते हुए पुनः गोला बाजार लाया गया । जहां हजारों श्रद्धालु भक्ति गीतों के साथ झूमते हुए जय श्री राम , जय श्री राम के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला । वहीं युवाओं ने बनैठी , तलवारबाजी आदि का करतब दिखाते हुए एक से एक करतब दिखाए । मेले में कानपुर के विशाल आर्ट के कलाकारों द्वारा भव्य के गीतों पर झांकिया प्रस्तुत किया । इसे दर्शकों ने • खूब सराहा ।