हसनपुरा प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय , मध्य विद्यालयों में मुख्यमंत्री सुरक्षित कार्यक्रम के तहत आपदा से बचाव के तरीके विद्यालयों के बच्चों को बताए गए । इस दौरान नाव दुर्घटना , डूबते को बचाना , जल जमाव से होनी वाली घटनाओं के बारे में फोकल संबंधित शिक्षकों यथा सुमन कुमारी , अमरनाथ पाठक , रानी मनोज कुमार , मुकेश कुमार , संतोष साहनी , कमलेश कुमार , संजीव उपाध्याय आदि द्वारा देकर इस अप्रिय घटना से बचाव जानकारीके तरीके बताए गए । वहीं शिक्षकों ने बताया कि अगर हम थोड़ी सावधानियों को बरते तो मानव जनित आपदा से निपटा जा सकता है । इस स्थिति में संयम और धैर्य बना के रखे । फोकल शिक्षकों ने डूबे हुए व्यक्ति को बचाने के साथ - साथ शरीर से पानी निकालने की जानकारी बच्चों को दी गयी । पानी में डूबे हुए व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उनकी सहायता करने की भी जानकारी दी गयी । जहां सभी विद्यालयों में बच्चों को इन बातों के साथ मॉकड्रिल करते हुए देखा गया । मौके पर क्षेत्र के सभी एचएम , फोकल शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे ।