दरौंदा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष के ही महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों का इलाज ग्रामीणों के सहयोग से दरौंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज किया गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में दो पक्षों में जमकर मारकर हो गई । जिससे एक पक्ष के योगेन्द्र राम की पत्नी कलावती देवी , पुत्र शिवशंकर राम तथा पुत्री अंजली कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई । सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया । इस संबंध में थानेदार कैप्टन शहनवाज ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।