धनौती टोला गांव में तीन घरों को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख रुपए मूल्य की सम्पत्ति चोरी कर आसानी से चलें गए । जबकि चोरी किए गए घरों में किसी कि बेटी की शादी तो किसी की बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी । इसी दौरान चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के धनौती टोला गांव निवासी सहोदर भाई धनंजय कुमार सिंह तथा अरविंद कुमार सिंह के घरों को निशाना बनाया जहा, रात परिवार के सभी सदस्य खाना खा कर अपने - अपने कमरा में सो रहे थे । तभी अज्ञात चोरों ने घर के चारदिवारी के सहारे घर के आंगन में प्रवेश कर गया तथा अपने - अपने कमरा में सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर दिया । जिससे बंद दो रुम का ताला तोड़ कर घर में रखे नगद , आभूषण , कपड़ा , बर्तन सहित करीब एक लाख रुपए मूल्य की सम्पत्ति चोरी कर लिया । परिवार के सदस्यों की जब सुबह शुक्रवार को निंद जब खुली तो अपने आप को बंद कमरे पाया । जहां आसपास के घर के लोग को मोबाइल फोन इसकी सूचना दिया । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।