जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान की रक्षा व सदन में हक की लड़ाई के लिए दृढ़-संकल्पित हूँ। आपने मुझे जो स्नेह व सम्मान दिया है, उसे कभी नही भूलूंगा। मैं हृदय से क्षेत्र की जनता व सभी जनप्रतिनिधि गण का अभिनंदन करता हूँ। आपकी उम्मीदों को मैं टूटने नही दूंगा। उक्त बातें एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने दाउदपुर स्थित सीताराम विवाह भवन में शुक्रवार को जनप्रतिनिधि अभिनंदन सह कोरोना योद्धा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कई वक्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में श्री राय को आने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि आपके साथ कदम से कदम मिलाकर साथ देने को तैयार हैं। समारोह के शुभारंभ में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने श्री राय को अंग-वस्त्र व पुष्प-माला पहना कर अभिनंदन किया। वहीं श्री राय के द्वारा भी समारोह में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों समेत अनेक गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। मौके जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह चुन्नू, जिला पार्षद रघुवंश सिंह उर्फ फूल सिंह, मुखिया राजेश पांडेय, ध्रुवदेव गुप्ता, मुन्ना साह, जयप्रकाश मिश्रा, कमलेश यादव, प्रभाकर दुबे उर्फ मुन्ना बाबा, राघव पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।