दरौंदा थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव में गुरुवार को भूमि पर कब्जा कर रहे दबंगों को रोकने गए एक दंपति और पुत्र को दबंगों ने बड़े ही बेरहमी से पिटाई कर दी । जिससे महिला और पुत्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है । घायलों की पहचान पकवलिया गांव निवासी 42 वर्षीय सुराजी लाल साह तथा उसकी पत्नी 35 वर्षीय नीलू देवी तथा 22 वर्षीय पुत्र सतेंद्र साह के रूप में हुई है।घटना के संबंध में घायल सुराजी लाल साह ने बताया कि उनके ही दबंग पड़ोसी हरेंद्र साह ने उनके पांच धुर भूमि पर कब्जा कर रहे हैं । मैंने उन्हें भूमि से उनका कब्जा हटाने के लिए समझाने गया था । मैंने कहा कि जब आपके पास इस भूमि का कागजात नहीं है तो जबरन इस भूमि पर कब्जा नहीं कीजिए | यह भूमि मेरा है और इसका कागजात मेरे पास है । मेरी बात सुनते ही दबंग पड़ोसी आग बबूला हो गए । और भूमि पर जबरन कब्जा करने की बात कहते हुए मेरे साथ धक्का - मुक्की करने लगे।इतने में मेरी पत्नी और मेरा पुत्र बीच - बचाव करने पहुंचे तो लोहे की सरिया और तलवार से उनके ऊपर हमला कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।