हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग में पं परशुराम मिश्रा (आचार्य राजु मिश्र) के आवास परशुराम धाम पर रामनवमी सेवा समिति,अमित वेलफेयर ट्रस्ट, आयुष्मान भारत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया.इस दौरान मोतियाबिंद पीड़ित मरीज का निशुल्क ऑपरेशन हेतु चयन हुआ।निशुल्क लेंस,निशुल्क चश्मा,निशुल्क दवा, निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था पुर्वी भारत का सबसे बड़ा आंख अस्पताल अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक शितलपुर के द्वारा किया गया. जिसमें मरीजों की भीड़ जुटी रही। नेत्र विशेषज्ञों ने मरीजों की आंखों की जांच कर दवाएं और जरूरी सलाह दी।नेत्र विशेषज्ञ डा. हेमंत कुमार ने शिविर में आए 200 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया, जिसमें मरीजों को चश्मा व दवाएं का वितरण किया गया. डाक्टरों ने बताया कि बढ़ती उम्र में आंखों से संबंधित बीमारियां बढ़ जाती है। ऐसे में नियमित जांच बेहद जरूरी है। समय समय पर इस प्रकार के शिविरों से गरीबों को फायदा मिलता है।इस दौरान कृष्ण शेखर जायसवाल,पं राजु मिश्र, रंजीत कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह,छठुलाल गुप्ता, रविन्द्र कुशवाहा,सोनु सोनी प्रकाश गुप्ता,सरविन्द गुप्ता,शशी गुप्ता, लक्ष्मीकांत पाठक, नंदकिशोर पांडे, पप्पु दुबे, रविकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।