दरौदा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में श्याम बहादुर साह के बयान से चोरों ने दो भैंस व एक गाय की चोरी कर ली . घटना के बाद श्याम बहादुर साह की पत्नी आरती देवी ने बताया कि तीनों मवेशी की कीमत डेढ लाख से अधिक थी . मेरी पांच पुत्री व एक पुत्र हैं . मेरी पुत्री की शादी नवंबर माह में रखी गयी है . उसी को लेकर तीनों मवेशियों को पाल पोस कर बड़ा कर रही थी . शादी के समय तक एक भैंस और एक गाय तैयार होने वाली थी . उसी को बेचकर बेटी की शादी करनी थी . तब तक चोरों ने तीनों मवेशी की चोरी कर ली। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।