प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पारंपरिक रीति रिवाज एवं पूरे भक्ति भाव के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवान श्री कृष्ण-राधा की पूजा की। पर्व को लेकर बच्चो में अधिक उत्सुकता रही। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गईं। व्रत धारियों ने घरों में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बच्चो समेत व्रत धारियों में धुममची रही। वही बाजरो में भी अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक चहल पहल देखी गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।