दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के बीडीओ कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पंचायत के मुखिया, पंचायत राज पदाधिकारी, लेखापाल, पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायकों के साथ साप्ताहिक बैठक किया. बैठक में पंचायत में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी लिया गया. बीडीओ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों से कहा कि जिस पंचायत में नल जल से संबंधित समस्या है. उसको जल्द ठीक करा लिया जाए. जिससे लोगो द्वारा जो शिकायत मिल रही है. वह नही मिले. सभी लोगो को नलजल का पानी मिल सके. बीडीओ ने कहा कि अभी तक जो भी वार्ड सदस्य द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है. उस पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, लेखापाल एवं कार्यपालक उनसे मिलकर बात करे एवं प्रभार जल्द दिलवाये. अभी तक पंचायत में नलजल योजना का मरम्मती की स्थिति इकट्ठा करें. बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा पत्र निर्गत कर कहा गया है कि सभी पंचायतों में बाल संरक्षण समिति का गठन करना है. जिससे पंचायत में बाल श्रम बच्चे नही करे. मुखिया एवं वार्ड सदस्य समिति का गठन कर के बाल श्रमिकों की देख रेख करेंगे. इस दौरान पंचायत राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, मुखिया निरंजन सिंह, सर्फुद्दीन अंसारी, नैमुल हक सिद्दीकी, मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह, बीरन यादव, प्रदीप तिवारी, मिथलेश शर्मा, लेखपाल चंद्रशेखर सिंह, विनय शर्मा, जेई खुशबू रौनियार, राजीव कुमार, सद्दाम हुसैन, दिनकर ठाकुर, दीपक कुमार, ब्रजेश कुमार, सूरज कुमार, कंचन कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, संदीप कुमार, सुभाष कुमार, संतोष यादव, वसीम अंसारी, विकास कुमार, ओमप्रकाश कुमार, विकाश शर्मा के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे.