दरौंदा। छपरा-सीवान रेल खंड पर दरौंदा-महराजगंज ढाला के समीप अप शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गेट मेन ट्रैन से गिरने की तुरंत सूचना दरौंदा स्टेशन मास्टर को दिए. स्टेशन मास्टर ने सूचना चौकी प्रभारी ग्यास सरवर को दिया. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ग्यास सरवर एवं कॉन्स्टेबल सत्येंद्र यादव, छोटेलाल सिंह, संजय तिवारी, जावेद अख्तर घटना स्थल पर पहुंच घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया. जहाँ इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई. इधर शव को अपने कब्जे में लेकर कर शव पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गए. मृत युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सराया के चक बाजो लालू छपरा निवासी दुखीत सहनी का श्रवन कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है.