माँझी। अतिक्रमणकारियों द्वारा नवगठित माँझी नगर पंचायत की सरकारी पइन एवं पोखरा का अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत के बाद सारण के डीएम ने एक माह के भीतर पइन व पोखरों को अतिक्रमण मुक्त कर जल निकासी की ब्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि पइन व पोखरा की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिए जाने के कारण पूरा नगर पंचायत बरसात के पानी से जलमग्न हो जाता है। साथ ही नगर पंचायत की अधिकांश सड़को पर पानी फैल जाता है। खासकर माँझी बनवार पथ तकिया व चौबाह स्थान से प्रखण्ड मुख्यालय तक जाने वाली सड़क तथा माली टोला से थाना बाजार को जोड़ने वाली सड़क पर लगभग छह माह से पानी भरा हुआ है। इस वजह से नगर पंचायत वासियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में अधिवक्ता बसन्त कुमार "डब्लू " जिला पदधिकारी से लिखित शिकायत कर अतिक्रमित पईन एवं पोखरो को अतिक्रमण मुक्त करा कर अबिलम्ब जल निकासी कराने एवम पंचायत क्षेत्र की सफाई कराने की मांग आर टी आई के माध्यम से की थी। बावजूद इसके कथित रूप से संवेदक द्वारा सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर सफाई कर्मियों की मजदूरी का भुगतान फर्जी तरीके से कर दी गई। आवेदक ने कार्यपालक पदाधिकारी माँझी की कथित मिलीभगत से लाखों रुपये का गबन करने के मामले की जाँच कर कारवाई करने की गुहार लगाई गई है। जिसपर जिला पदाधिकारी ने शिकायत कर्ता के आवेदन को स्वीकृत करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत माँझी को स्पष्ट निर्देश देते हुए नवगठित नगर पंचायत माँझी के अन्तर्गत अतिक्रमित सभी पईनो व पोखरों की मापी करा कर एक माह के अन्दर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सम्बंधित रिपोर्ट की मांग की है।बावजूद इसके आज तक पानी की निकासी नहीं कराई जा चुकी है। जिससे नगर पंचायत के लोगों तथा राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।