सिवान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनादेश से विश्वासघात करने पर दरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा की नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से अलग होकर बिहार की जनता को धोखा दिया है। नीतीश कुमार ने जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा है वो कभी पूरा नहीं होने वाला है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उनको पलटू राम की उपाधि दी थी और आज नीतीश कुमार बिहार की जनता का जनादेश का अपमान किया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
