*हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित हसनपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक के निवास स्थान पर श्रीविष्णु देव भवन में झूलनोत्सव का शुभारंभ किया गया। यह शुभारंम भरौली मठ के महंत श्री श्री 108 श्री रामनारायण दास जी के द्वारा किया गया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक ने बताया यह कार्यक्रम पूर्णिमा तक यानी पांच दिवसीय होगा। यह कार्यक्रम प्रत्येक साल की भाँती इस साल भी कराया जा रहा है जिसमे झूले पर भगवान श्री कृष्ण को बैठाया जाएगा और शाम मे बेहतरीन कलाकारों के द्वारा भजन कीर्तन का व्यवस्था भी किया गया है। मौके पर भाजपा नेता राधाकांत पाठक, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह,जिला उपाध्यक्ष शर्मानन्द राम,डॉ० स्वामीनाथ मिश्र,साधु जी,ब्रह्मा भगत जी,मुन्ना प्रसाद,ऋषि देव आदि उपस्थित रहे।