*हसनपुरा हसनपुरा नगर पंचायत में इस्लामिक साल के पहले महीने मोहर्रम में पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मुस्लिम कौम के लोगों ने ताजियों का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ।इस जुलुस मे प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार और थानाध्यक्ष सहित अन्य प्रशासनिक बल के कड़ी चौकसी के बिच सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव क्रमशः हसनपुरा, आरंडा, उसरी, शेखपुरा, निज़ामपुर, सेमरी, खाजेपुर,कर्मासी, जलालपुर, टोलापुर आदि सहित अन्य गांवो का एक से बढ़कर एक ताजिया ढोल-ताशों के साथ आखड़ा लाया गया। जहा विभिन्न प्रकार के सतरंगी ताजियों का रुहानी मिलन हुआ। यहां से सभी ताजियों को विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: अपने मुकाम पर ले गए। इमामबाड़ा व शहर के मुस्लिम इलाकों में देर शाम तक अकीदतमंदों का हुजूम दिखाई दिया।इस दौरान इमामे हुसैन की शहादत में मातम करते मुस्लिम समुदाय जुलूस में या हुसैन की आवाज़ बुलंद करते हुए परचम लिए आगे आगे चल रहे थे। छोटे बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग सभी जुलूस का हिस्सा बने हुए थे। वहीं नौजवानों का एक तबका हर जुलूस में ढोल ताशे के साथ नजर आ रहा था।जुलूस में नौजवान सहित बुजुर्गों ने लाठी व तलवार के करतब पेश किए। वहीं जगह जगह जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत व अन्य मीठे पेय पदार्थों का इंतजाम किया गया था। शिया समुदाय द्वारा जुलूस में शामिल युवा इस दौरान नोहा पढ़ते हुए जंजीरी मातम करते नजर आये।