आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को दाउदपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व मांझी विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दाउदपुर स्थित चंपा हॉस्पिटल परिसर से शुरू होकर बाजार स्थित बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर पहुँचा। उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगो ने उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। हर घर तिरंगा यात्रा में मांझी विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता के साथ दाउदपुर व इसके आसपास के स्कूली बच्चे प्रतिभाग किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।