दरौंदा (सीवान)। थाना क्षेत्र के दरौंदा गांव में रविवार को बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौंदा निवासी इसहाक खान के तीस वर्षीय पुत्र इस्तियाक खान रविवार को घर का इंनर्भटर बना रहा था. इस दौरान करंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर है. बड़ा भाई शहनवाज खान एवं सबसे छोटा भाई साहिल ख़ान है. मृतक एक माह पूर्व ही बिदेश से आया हुआ था. मौत के बाद तीन वर्षीय बेटी मारियम व पत्नी यासमीन खातून समेत स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों को सांत्वना देने के लिए सरपंच मिथलेश सिंह, राजीव कुमार भारती, शिबू अहमद, कमालुद्दीन अहमद, सगीर अहमद, अख्तर राजा, बाबुद्दीन खान, नौशाद आलम, बाबर हसन, अरशद राजा, बब्लू खान, फरहान अख्तर राजा के अलावे अन्य लोग पहुंचे.