दरौंदा। थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गया. जिसमे तीन लोग घायल हो गए. घटना के संबध में बताया जा रहा है की संध्या में बात ही बात में विवाद हो गया. जो आपसी विवाद मारपीट का रूप ले लिया. जिस मारपीट में सवान विग्रह गांव निवासी हरेन्द्र सिंह व इनकी पत्नी खुशबू देवी तथा पुतुल देवी घायल हो गई. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. इधर मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है