*हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित दलित बस्ती निवासी पूर्व शिक्षा पदाधिकारी स्व०सुदर्शन दास की पुत्री सुश्री रीता कुमारी का 66 वी बीपीएससी की परीक्षा में 682 रैंक लाकर डीएसपी पद पर चयन होने से पूरे क्षेत्र सहित जिला का नाम रौशन किया है।जिसका जोरदार स्वागत सिवान स्टेशन पर परिजन,जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य ने फूलमाला पहना कर किया।तत्पश्चात सिवान से डीएसपी बेटी के निवास स्थान हसनपुरा लाया गया।जहां जगह जगह रोक कर पुष्प की बारिश की गई तथा फूल माला पहनाया गया।डीएसपी बेटी के आगमन कि सूचना सुन हसनपुरा के सभी ग्रामीणों ने अहले सुबह से ही निगाहे बिछाए हुए थे।सुश्री रीता का आगमन में बैंड बाजा व ढोल तासा का भी व्यवस्था किया गया था।डीएसपी के आगमन पर एक जोरदार सभा का आयोजन किया गया।जिसमे उपस्थित सभी गणमान्य ने बारी से बारी अपना मंतव्य प्रस्तुत किया।साथ ही हसनपुरा की बेटी का डीएसपी पद पर चयन होने से पूरे गांव में खुशी देखी गई।आपको बता दे कि हसनपुरा निवासी रीता की शुरुआती शिक्षा गांव से हुई।वह 2009 में हसनपुरा स्थित महावीर गोस्वामी कन्या उच्च विधालय से मैट्रिक की परीक्षा में फर्स्ट आने के बाद इंटर की पढ़ाई सोनपुर से किया।उसके बाद 2014 में साइंस कॉलेज पटना से बीएससी मैथ ऑनर्स की पढ़ाई की।उसके बाद दिल्ली रहकर बीपीएससी की तैयारी करने लगी।रीता ने दूसरी प्रयास में सफलता हासिल की।रीता की माँ कलावती देवी एक गृहिणी है।अपनी पुत्री की सफलता पर फुले नही समा रही है।