*हसनपुरा एमएच नगर थाना परिसर में सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर के संयुक्त नेतृत्व में भूमि सम्बन्धित मामले का निपटारा हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया।जमीनी विवाद सम्बन्धित वाद का ऑन दी स्पॉट निपटारा किया गया।इस दौरान अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया की भूमि सम्बन्धित मामलों का कुल 3 आवेदन प्राप्त हुआ।जिसमें एक आवेदन को शनिवारी दरबार मे वादी तथा प्रतिवादी की मौजूदगी में भूमि संबंधित मामले का निष्पादन किया गया।जबकि 2 मामला में दोनों पक्षो को अगले तिथि को वैध कागजात के साथ उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया ।मौके पर राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादव,सहायक सुदामा प्रसाद,दिलीप कुमार,माइकल पीटर,अंचल गार्ड तथा फरियादी मे तनवीर आलम, फैयाज़ अहमद,अश्वनी कुमार,राजकिशोर,राजेश कुमार आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।