दरौंदा (सीवान)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड मुख्यालय के आई टी भवन के बीडीओ के कार्यालय में दरौंदा प्रखंड प्रमुख विनय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विनय सिंह, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो, बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह, वरीय लिपिक बिस्मिल्लाह अंसारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, विवेक श्रीवास्तव, मुन्ना यादव के उपस्थिति बैठक संपन्न हुई. जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के साथ-साथ कार्यालयों पर झंडा तोलन के लिए समय का निर्धारण किया गया. जो इस प्रकार है- प्रखंड कार्यालय के पुराना भवन पर स्थापित देश के महान क्रांतिकारियों एवं नेताओं के प्रतिमा पर माल्यार्पण 09:15 बजे पूर्वाहन, प्रखंड सह अंचल कार्यालय आईटी भवन पर झंडा तोलन 9:35 बजे पूर्वाहन, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 9:45 बजे पूर्वाहन, कौशल विकास केंद्र पर 09:50 बजे पूर्वाह्न, प्रखंड पशुपालन कार्यालय पर 9:52 बजे पूर्वाहन, थाना परिसर में 10:00 बजे पूर्वाहन व्यापार मंडल पर 10:05 बजे पूर्वाहन, मनरेगा भवन पर 10:10 बजे पूर्वाह्न, ग्राम कचहरी भवन व पंचायत भवन सिरसाव पर 10:20 बजे पूर्वाहन, डाकघर दरौंदा पर 10:25 बजे पूर्वाहन दिलावर मार्केट दरौंदा 10:30 बजे पूर्वाहन प्रखंड संसाधन केंद्र दरौंदा 10:40 बजे पूर्वाहन पंचायत सरकार भवन रामसापुर 11:00 बजे पूर्वाहन होगा. इस झंड़ातोलन में सभी विभाग के कर्मी अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेंगे.