दरौंदा। थाना क्षेत्र के सतजोरा मठिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षो में मारपीट हो गई थी. जिस मारपीट में एक बृद्ध की मौत हो गया थी. जिसके बाद सतजोरा मठिया गांव निवासी प्रशांत कुमार के बयान पर दरौंदा थाना कांड संख्या 199/2022 में हत्या करने के प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 70 वर्षीय चंद्रेश्वर गिरि को जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी गई है. जिसमें नीरज कुमार आलोक कुमार सहित अन्य आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.