दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के हड़सर पंचायत धनौती, पूर्वी हड़सर, पश्चिमी हड़सर, हाथोपुर एवं कोल्हुआ, हड़साटाली गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (एलएसबीए) के तहत शौचालय विहीन घरों का मंगलवार को सर्वे स्वच्छता कर्मियों ने घर घर जाकर किया. बता दें कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 में सबसे पहले दो पंचायत करसौत एवं जलालपुर को चयनित किया गया था. जिसमे कार्य की शुरुआत हो गई. इन दोनों पंचायतों के बाद हड़सर पंचायत चयनित हुआ है. जिसमे सर्वे किया जा रहा है. स्वच्छता कर्मियों की टीम अलग-अलग गांव में जाकर लोगों से पूछ पूछ कर सर्वे कर रही है. सर्वे टीम में प्रखंड समन्वयक दीप शिखा, नोडल पदाधिकारी शशि शेखर, स्वच्छता कर्मी राजीव कुमार भारती, सुशील कुमार सिंह, हजरत अली, अरमान भारती, नंदकिशोर प्रसाद, सुजीत भारती, ज्योति कुमारी के अलावे अन्य लोग शामिल रहे.