दरौंदा थाना क्षेत्र के अभुई से पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में गश्ती के दौरान शराब के नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि शराब के नशे में सड़क पर गाली गलौज करते जा रहा था. जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने दीवा गश्ती कर रहे. थाना के एएसआई मिथलेश कुमार को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद नशे के धुत में शराबी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराबी राजेन्द्र चौधरी का पुत्र मनोज चौधरी है.