माँझी प्रखंड के दुर्गापुर गांव के समीप स्थित शिव मंदिर परिसर में 48 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम सोमवार को प्रारम्भ हुआ। अष्टयाम में गायक भोला सिंह की मंडली द्वारा शुरू किए गए अष्टयाम में दर्जनों कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारम्परिक व फिल्मी धुनों पर गाये जा रहे अष्टयाम से आसपास का वातावरण भक्तिमय बन गया है। इससे पहले सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता धनञ्जय सिंह के नेतृत्व में सुबह स्थानीय शिव मंदिर से माँझी रामघाट तक बैंड बाजे व हाथी घोड़े से सुसज्जित विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिला व पुरुषों ने भाग लिया। अनुष्ठान के संयोजक कंचन सिंह ने बताया कि अष्टयाम में यूपी तथा बिहार की दर्जनों कीर्तन मंडलियां शामिल होंगी तथा बुधवार को अष्टयाम के समापन के अवसर पर भजन कीर्तन व विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उधर सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में माँझी गढ़ बाजार से रामघाट तक तथा गुर्दाहाँ खुर्द शिव मंदिर परिसर से रामघाट तक मुखिया वीना देवी के नेतृत्व में भब्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।