*हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के हसनपुरा स्थित पासी टोला में छापेमारी कर देशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली एमएच नगर थानाक्षेत्र के पासी टोला में शराब की बिक्री जोरो पर हो रही है।सूचना मिलते ही सअनि परमानंद पासवान व सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त स्थल पर छापेमारी की गई।छापेमारी की दौरान हसनपुरा पासी टोला निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र दिनेश कुमार चौधरी के घर से देशी महुआ शराब एक डिब्बा में रखा गया है।जिस पुलिस ने जब्त किया गया तथा शराब धंधेबाज दिनेश कुमार चौधरी को 4 लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर एमएच नगर थाना लाया।साथ ही कागजी कार्यवाई व पूछताछ के बाद रविवार को सिवान जेल भेज दिया गया।