हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित बुढ़िया काली माई मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय माँ भगवती जागरण का आयोजन किया गया।जिसमें गोरखपुर के कलाकारों ने अपनी संगीत,व झांकी से जागरण में उपस्थित समस्त महिलाओं व पुरुषों का मनमोह लिया तथा कलाकारों ने देवी भजनों का ऐसा समा बांधा कि लोग भाव विभोर हो उठे और भक्ति रस की गंगा में डूब गए।इस अवसर पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की मनमोहक झांकियों का सजीव मंचन किया गया जिन्हें देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।माँ भगवती जागरण का शुभारंभ माँ काली की पूजा अर्चना के बाद हुआ।उसके उपरांत कलाकारों के द्वारा माता के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति का पंडाल में उपस्थित हजारों माता रानी के भक्तों ने आनंद लिया। कलाकार निकेश बाबा म्यूजिक ग्रुप,संतोष यादव,विकास भोजपुरिया,निरंजन निराला,बलिराम बैरी व छोटे सरकार के द्वारा सुनाएं गए माता रानी के भजनों पर भक्तों ने अपने जीवन को धन्य किया। तत्पश्चात भजनों के प्रसिद्ध गायक कलाकार विकास भोजपुरिया ने भजनों का ऐसा शमां बांधा की उपस्थिति माता रानी के भक्त झुमने पर मजबूर हो गए। मां के चरणों में अपनी हाजरी लगाने आई कलाकार मनीषा राज के भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। माँ भगवती जागरण का आयोजन हसनपुरा नगर पंचायत के समस्त ग्रामीण जनता के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।