*हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित बुढ़िया काली माई मंदिर प्रांगण से शुक्रवार को 501 कुँवारी कन्या व महिलाओं के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया।यह कलशयात्रा मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर हसनपुरा बस स्टैंड,एमएच नगर थाना,मदरसा गौसिया होते हुए शिवाला मंदिर स्थित पवित्र बाढ़ गंगा दहा नदी से पूजा अर्चना के बाद जल भर कर ठाकुर बाड़ी मंदिर होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुचा।जहां कलशयात्रा में शामिल हुए सभी महिलाओं व कन्याओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।इस दौरान पंडित वरुण मिश्रा ने बताया कि बुढ़िया काली माई मंदिर परिसर से हर साल की भांति इस साल भी कलशयात्रा का अयोजन किया गया।साथ ही अष्टयाम के बाद गोरखपुर से आये बेहतरीन कलाकार के द्वारा जागरण का आयोजन भी किया जाना है।कलशयात्रा में हसनपुरा नगर पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधि गण के अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। कलशयात्रा में शामिल महिलाओं व कन्याओं के बीच हुआ फल व जल का वितरण नगर पंचायत हसनपुरा के भावी उपचैयरमेन प्रत्याशी इस्तियाक अहमद उर्फ भूलन ठिकेदार के माध्यम से कलशयात्रा में शामिल हुए करीब 501 कुँवारी कन्या व महिलाओं के बीच मे सेब व मिनरल वाटर का वितरण किया गया।सेब व जल पाकर सभी महिलाओं व कन्याओं ने काफी खुशी जाहिर की।साथ ही भावी उपचेयरमेन प्रत्याशी इस्तियाक अहमद के इस कार्य को सभी नगर पंचायत वासियो ने काफी सराहा है।मौके पर सुनील प्रसाद,बलिराम जी,छोटे इकबाल,मोतीलाल प्रसाद,इरफान अहमद,इस्माइल अली,हृदया प्रसाद,ओम जी,मिस्टर,शत्रुघ्न चौहान, अलमदार हाशमी,सैफ अली,नंदजी श्रीवास्तव,घुघली महतो आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।