हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत में वरीय उपसामाहर्ता वृषभानु कुमारी ने बुधवार को पंचायत के विभिन्न वार्डो में सरकारी योजनाओं का विधिवत रूप से जांच किया।जाँच के दौरान वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि सरकार के महत्वकांक्षी योजना नलजल योजना,नली गली,पक्की सड़क,पीडीएस,मनरेगा योजना आँगबाड़ी,पैक्स गोदाम,वृद्धजन पेंशन योजना,सरकारी अस्पताल, पंचायत सरकार भवन,आवास योजना आदि सहित अन्य वार्डो में चल रहे सरकारी योजनाओं का जांच कर उचित दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर पकड़ी मुखिया प्रभुनाथ यादव,जेई प्रमोद कुमार,कार्यपालक सहायक इरफान अली,लेखापाल ऋषिकेश भारती, इरशाद अहमद आदि सहित अन्य प्रखण्डकर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।