*हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत स्थित महुअल महाल गांव में कारगिल दिवस के अवसर पर शहीद हरे कृष्णा राम के स्मारक स्थल पर मंगलवार को पकड़ी के मुखिया प्रभुनाथ यादव व पूर्व मुखिया प्रत्याशी अमित सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहिद की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।इस दौरान शहीद की पत्नी व पुत्र अवधेश राम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है।आपको बता दें कि सन 1999 में कारगिल में शहीद सिवान जिले के योद्धा हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल महाल निवासी हरे कृष्ण राम के पैतृक गांव पहुंचकर महानायक के परिजनों को पूर्व सैनिकों और ग्राम वासियों ने शहीद की श्रद्धांजलि अर्पित किया।उपस्थित ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा का कर्तव्य निभाते हुए शहादत देने वाले सैनिकों पर हम सभी को गर्व है। हम भारतीय नागरिक कारगिल में शहीद योद्धाओं के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।मौके पर महेश यादव, मनन मिश्रा, श्यामलाल राम,परमात्मा पांडेय, देवानंद गिरी,ओमप्रकाश मांझी,अजय जी ,संजय साह व नीलकमल मिश्रा आदि सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।