दिघवारा स्थानीय प्रखण्ड के नगर पंचायत दिघवारा में साप्ताहिक हनुमान आराधना आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित हुआ।बजरंग दल दिघवारा एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सैदपुर समाज सेवी प्रमोद सिह के बालू काउंटर के समीप अवस्तित हनुमान मंदिर प्रांगण में सैंकड़ों श्रद्धालुओ ने हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान कि विषेस आरती का आयोजन किया।आयोजन में मुख्य भूमिका आदित्य कंस्ट्रक्सन के प्रोपराइटर एवं समाजसेवी प्रमोद कुमार सिह ने निभाई।सामूहिक आरती के कार्यक्रम की सूचना पूर्व से होने के कारण दोपहर बाद से ही आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र होनी शुरू हो गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजक प्रमोद कुमार सिहं, बजरंग दल से युगल किशोर मंटू शर्मा , सुनील पांडे , तनुज कुमार सौरभ , रत्नेश कुमार पवन कुमार , समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।