हसनपुरा । प्रखंड के तेलकथू पंचायत में निर्धारित तिथि के अनुसार सभी 12 वार्ड के सचिव पद का चुनाव शुक्रवार को किया जाना था । जिसमें कुछ वार्डों में स्थानीय ग्रामीणों को बिना सूचना दिए ही वार्ड सदस्य अपने घरों पर ही सचिव का चुनाव करवा रहे थे । जिसकी भनक ग्रामीणों को लगतार ही आक्रोश हो गए और वार्ड के सचिव का चुनाव को रद्द करवा दिया ।