हसनपुरा । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को खरीफ फसल से सम्बंधित चौपाल लगाया गया । यह चौपाल शेखपुरा , रजनपुरा व पकड़ी के विभिन्न गांवों में लगाया गया । जहां वैशाली जिले से पहुंचे योगी जी सेवा संस्थान के माध्यम से किसानों को नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने खरीफ की खेती के लिए जैविक खाद का प्रयोग करने की जानकारी दी गई । मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रजनीश बैठा , कृषि समन्वयक बृज बैरिस्टर सिंह , डॉ . बिमल कुमार , नंदकिशोर सिंह , किसान सलाहकार उदय पांडेय , सुरेश यादव , राजेश कुमार शर्मा , संतोष चौधरी , जवाहर राम व अन्य मौजूद थे ।