शिक्षकों का दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम डायट सोनपुर में हुआ आरंभ सोनपुर--जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट सोनपुर सारण में सारण प्रमंडल के शिक्षकों का ६ माह का दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। जिसमें सारण, सिवान एवं गोपालगंज के शिक्षक प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डायट सोनपुर के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक व्याख्याता डॉक्टर रिजवाना परवीन ,श्रीमती अभिलाषा सिन्हा ,अजीत कुमार , डॉ राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर डायट सोनपुर के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मॉड्यूल का निर्माण एस सी ई आर टी पटना द्वारा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए अभ्यास आवश्यक है। अभ्यास से कौशल एवं आत्मविश्वास का निर्माण होता है जो सफलता की जननी है। सरकार द्वारा विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए। निरंतर प्रयास किया जा रहा है। शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं। तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से शिक्षक तथा समाज को काफी। लाभ मिलेगा।