मांझी प्रखंड क्षेत्र के घोरघट गांव के किसान को अपने सब्जी के सही उचित मूल्य न मिलने चलते किसान भोला माली ने अपने हरी सब्जियों को सड़क पर फेक कर सरकार से नाराजगी जताई। आपको बताते चलें कि एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं वही हरी सब्जियों के सही दाम न मिलने से किसान इन दिनों काफी परेशान दिख रहे हैं।सब्जी का भाव गिर जाने के कारण घोरहट के किसान भोला माली गुस्सा होकर सभी सब्जी को फेककर कुचल दिए। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।