बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से शिवकुमारी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर सुमित्रा देवी से साक्षात्कार लिया।सुमित्रा देवी ने बताया कि घर के पुरुष बराबरी का हिस्सा नही देना चाहते हैं।पति को पत्नी पर विश्वास नही है
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 48 वर्षीय सुमित्रा देवी से हुई। सुमित्रा देवी यह बताना चाहती हैं कि उनको जमीन पर मालिकाना हक़ नहीं मिलता है। वह खेतों में पुरुषों के बराबर काम करती हैं इसलिए उनको पुरुषों के बराबर हक़ मिलना चाहिए
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से इंदु देवी से हुई। इंदु देवी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को पति के संपत्ति में बराबर का अधिकार होता है। अगर महिला को संपत्ति में अधिकार मिल जाए तो उनका आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी।
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से इंदु देवी से हुई। इंदु देवी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। अगर दूसरों के खेत में काम करती है तो उनको मजदूरी पुरुषों के बराबर हक़ नहीं मिलता है।
आपलोग हमें बताएं कि केवल परीक्षा में लाये हुए अच्छे नंबर ही एक अच्छा और सच्चा इंसान बनने का माप दंड कैसे हो सकता है? अक्सर देखा जाता है कि माता पिता अपने बच्चों के तुलना दूसरे बच्चों से करते है. क्या यह तुलना सही मायने में बच्चे को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करती है या उनके मन में नकारात्मक सोच का बीज बो देती है ? आपको क्या लगता है? इस पर आप अपनी राय, प्रतिक्रिया जरूर रिकॉर्ड करें। और हां साथियों अगर आज के विषय से जुड़ा आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो अपने सवाल रिकॉर्ड करें अपने फ़ोन नंबर 3 दबाकर। हम आपके सवालों का जवाब ढूंढ कर लाने की पूरी कोशिश करेंगे।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सिफाय देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर अमर कुमार से साक्षात्कार लिया।अमर कुमार ने बताया कि इनकी उम्र 30 साल है।ये अपनी पिता की सम्पत्ति में बहन को हिस्सा नही देंगे। क्योंकि बहन शादी के बाद दूसरे के घर चली जाती हैं और वहाँ उसका हिस्सा होता है।साथ ही मायके का हिस्सा बहन लेगी तो भाई बहन में प्रेम नही रहेगा। दोनों भाई बहन न होकर गोतिया हो जायेंगे एवं दुश्मनी और विवाद पैदा हो जाएगा
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर प्रवीण शर्मा से साक्षात्कार लिया।प्रवीण शर्मा ने बताया कि विश्वास के अभाव में महिलाओं को जमीन का अधिकार नही दिया जाता है।महिलाएं अच्छे से घर परिवार नही चला पाती हैं। जमीन को संभालने का उनके पास दिमाग नही होता है और अनुभव भी नही है।महिलाएं सिर्फ पहनना,ओढ़ना और घूमना-फिरना पसंद करती हैं
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलने से वह सुचारु रूप से चला पाएंगी। पुरुष को लगता है कि महिला उनकी बराबरी नहीं कर सकती है।गांव में अशिक्षा के कारण महिला को लगता है कि वह कुछ नहीं कर सकती है इसलिए महिला को कमजोर समझा जाता है
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में हक़ नहीं दिया जाता है। महिलाओं को जमीन में हक़ मिलना चाहिए।परिवार के लोग समझते हैं कि महिला को जमीन में हक़ नहीं देना चाहिए
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 20 वर्षीय प्रिंस कुमार से हुई।प्रिंस कुमार यह बताना चाहते हैं कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए क्योंकि वह उस जमीन पर खेती बाड़ी कर सकती है।पुरुष के बराबर महिला भी खेत में काम करती है।
