समाज सेवी आदित्य सर ने सामाजिक बदलाव को लेकर समाज को जागरूक कर रहे हैं अपनी बातों के जरिए सरकार की नीतियों को खुलासा किया
भारत में लोकतंत्र ने पहली बार जन्म लिया था !जिसने इससे पहले ना जाने कितनी कुर्बानियां देखी ,बलिदान और भारत माता के वीर सपूतों तो अपने अमूल्य प्राण न्योछावर करते देखा! इसी दिन हमारा संविधान भी तैयार हुआ था! वह संविधान जिसकी शपथ लेकर देश की अदालते फैसला लेती है !आज से 75 साल पहले साल 26 जनवरी 1950 को इसे गणतंत्र दिवस के रूप में चुना गया!
बिहार राज्य के जिला मगध से सुनील ने धन की खेती के विषय पर सुरेश कुमार से साक्षात्कार लिया सुरेश कुमार ने बताया बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल अच्छी नहीं हुई और उनके गाँव में बोरिंग की सुविधा भी नहीं है इसके लिए वह सरकार से अपील करते है कि उनके गाँव में बोरिंग लगवा दी जाए
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120 में जयंती पर अतिथि के रूप में विधायका ज्योति देवी पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया और संबोधित में नई पीढ़ियों को याद दिलाते हुऐ प्रतिमा पुष्पांजलि नमन् किया।स्वतंत्रता सेनानी संगठन पदाधिकारी गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
नवरात्री दशहरा का पूजा इसमें माँ दुर्गा कि पुजा कि जाती है ये पुजा 9 दिनों तक चलती है इस पुजा में माँ दुर्गा के 9 अवतार होते हैं जो हमारे जीवन में इने नाव अवतार का विशेष महत्व होता है माँ दुर्गा नवमी के दिन महिशासुर नामक राक्षस को वध करते हैं और बुराइ से अछाई पर जीत हासिल होती है यह हमें बुराइ से अछाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं
ग्राम धमना से हरिनाथ कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं के लिए कौन कौन सी योजनाएं चल रही है ?
Transcript Unavailable.
ग्राम निमटोला के बाल्मीकि नगर से बीरेंदर कुमार मांझी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, बाल्मीकि नगर जो की सरकारी ज़मीं पर बसा हुआ है जिसे कुछ बड़े लोगों द्वारा उजाड़ने की कोशिश की जा रही है. तो ये आग्रह कर रहें हैं की इनलोगों के घरों को बचाया जाए.