69Vi sanyukt PT pariksha me mahilao ko nhi milegi home centre
पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी का 15वां पुण्यतिथि का आयोजन बोधगया के भव्य महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में किया गया। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के मांझी समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लीं। इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता भी रहीं। महिला प्रतिनिधि ने बिहार के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन एवं देश और प्रदेश के गणमान्य लोगों के समक्ष मंच से शौर्य एवं वीर के प्रतीक पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न दिए जाने की बोल को बुलंद की।