बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर प्रवीण शर्मा से साक्षात्कार लिया।प्रवीण शर्मा ने बताया कि विश्वास के अभाव में महिलाओं को जमीन का अधिकार नही दिया जाता है।महिलाएं अच्छे से घर परिवार नही चला पाती हैं। जमीन को संभालने का उनके पास दिमाग नही होता है और अनुभव भी नही है।महिलाएं सिर्फ पहनना,ओढ़ना और घूमना-फिरना पसंद करती हैं
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलने से वह सुचारु रूप से चला पाएंगी। पुरुष को लगता है कि महिला उनकी बराबरी नहीं कर सकती है।गांव में अशिक्षा के कारण महिला को लगता है कि वह कुछ नहीं कर सकती है इसलिए महिला को कमजोर समझा जाता है
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में हक़ नहीं दिया जाता है। महिलाओं को जमीन में हक़ मिलना चाहिए।परिवार के लोग समझते हैं कि महिला को जमीन में हक़ नहीं देना चाहिए
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 20 वर्षीय प्रिंस कुमार से हुई।प्रिंस कुमार यह बताना चाहते हैं कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए क्योंकि वह उस जमीन पर खेती बाड़ी कर सकती है।पुरुष के बराबर महिला भी खेत में काम करती है।
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सविता देवी से हुई। सविता देवी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन पर हक़ मिलना चाहिए। लड़का और लड़की में भेद भाव नहीं करना चाहिए। जमीन पर जितना अधिकार लड़का का होता है उतना ही अधिकार लड़की का भी होता है।लड़की को जमीन पर अधिकार नहीं मिलने पर वह कमजोर हो जाती है
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 35 वर्षीय मुन्नी देवी से हुई। मुन्नी देवी यह बताना चाहती हैं कि वह अपने बेटा और बेटी को अपने संपत्ति में बराबर हिस्सा देंगी
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता देवी से हुई। सरिता देवी यह बताना चाहती हैं कि पिता के संपत्ति में बेटी का अधिकार होता है। पिता के संपत्ति में जितना अधिकार लड़का का होता है उतना ही अधिकार लड़की का भी होता है। पिता के संपत्ति में अधिकार मिलेगा तो बेटी मजबूत बनेगी और कोई रोजगार करेगी
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता देवी से हुई। सरिता देवी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। वह खेतों में काम करती हैं लेकिन उनको पुरुषों के बराबर वेतन नहीं मिलता है
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 42 वर्षीय सुरेश पासवान से हुई। सुरेश पासवान यह बताना चाहते हैं कि महिलाओं को जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए।वह अपने पत्नी को जमीन पर अधिकार देना चाहते हैं
बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 42 वर्षीय सुरेश पासवान से हुई। सुरेश पासवान यह बताना चाहते हैं कि पिता के संपत्ति में बेटी का पूरा पूरा हक़ होता है। वह अपने बेटी को जमीन पर हक़ देना चाहते हैं। बेटी को हक़ मिलने से वह आत्मनिर्भर बनेगी और विकाश करेगी
