Suraksha Sakhi Gunjan from Bhimnagar Periya is reporting about water supply issues in her community. Water supply is not regular which is why women have to face a lot of trouble. She is seeking her to resolve this problem.

Tanisha from Bajju thana of Bikaner district, She is Suraksha Sakhi member saying "in our community many facilities have been done, like; road light installed, water fitting and increased patrolling etc."

हेलो, मेरा नाम अर्चना यादव है, मैं भरतपुर डिस्ट्रिक्ट के कामा थाने में सुरक्षा सखी के रूप में कार्य करती हूं, हमारी सुरक्षा सखी की मंथली मीटिंग होती है, जिसमे हमने कुछ सुझाव दिए थे महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए, तो उसपर पुलिस ने बहुत अच्छे से कार्यवाही की है, और हम उनके कार्यो से बहुत खुश है, हमने महिलाओं के लिए कुछ ऐसी सार्वजनिक स्थल है जहाँ पर उनको असामाजिक तत्वों की वजह से दिक्कत होती थी, उसके लिए सुझाव पुलिस को दिया, कुछ हमारे यहाँ पर जो लड़कियाँ है, गर्ल्स स्कूल है, कॉलेज है, गर्ल्स की, वहां पर छुट्टी के टाइम पर दिक्कत होती है बच्चियों को घर आने जाने में, तो हमने पुलिस को सुझाव दिया की, छुट्टी के टाइम पर बच्चियों के स्कूल और कॉलेज के आस पास, पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये, जिससे की बच्चियों के साथ में जो समस्या होती है छेड़छाड़ की उस पर प्रतिबन्ध लगाया जाये। पुलिस ने हमारे इस कार्य को बखूबी बहुत अच्छे से किया, और इस कार्य से भी हम बहुत खुश है, हमारे कार्यक्षेत्र में जो थाना आता है उसके जो थानाधिकारी हैं वह अपनी कार्य बहुत ही अच्छे से करते है, और जिस प्रकार हमारे यहाँ के थानाधिकारी हमारी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करते है, अगर ऐसे ही समस्याओं का निवारण हर पुलिस थाना क्षेत्र में किया जाए तो वह समय दूर नहीं जब हमारे यहां पर जो कानूनी अपराध होते हैं सामाजिक जो अपराध होते हैं, उनको जल्दी से बहुत कम किया जा सकता है और इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा महिलाओं के लिए खासकर बच्चियों के लिए महिलाओं के क्षेत्र में हम सुरक्षा सखियों को इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया ताकि हम अपनी सामाजिक स्तर पर जो भी समस्याएं हैं, जो हमारे आसपास में माहौल में जो भी हो रहा है उसको हम अच्छे से पुलिस के सामने रख सके और उन समस्याओं का समाधान करवा सके, इसके लिए सुरक्षा सखियों को बहुत ही सक्रियता से कार्य करना होता है तो हमारे द्वारा जो भी समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया जाता है, अभी तक हम मीटिंग में जो भी समस्या रखते हैं उसका बहुत ही अच्छे से निवारण किया जाता है, जिससे हम बहुत ही खुश है और इस प्रकार महिलाओं के लिए बच्चियों के लिए अगर ऐसा कानून कार्य करता रहा तो एक दिन महिलाये अपने आपको समाज में बहुत अच्छे से आगे बढ़ा सकती हैं पढ़ाई करने के क्षेत्र में, और इसके लिए हमें महिलाओं को सबको मिलकर कार्य करना होगा।

हेलो मेरा नाम शालू है मैं भीमनगर पहरिया से बोल रही हूं अभी कुछ दिनों में हमारी समुदाय की मीटिंग हुई थी, हमारे पास भीमनगर में एक सरकारी स्कूल है उसमें पानी पीने की बहुत समस्या है तो इस मुद्दे को हमने सामने रखा और चार्ट भी बनाया और उसमें एक मैप बनाकर तैयार की

मेरा नाम प्रीति कुमारी है मैं जिला भरतपुर राजस्थान की सुरक्षा सखी बोल रही हूं, आप सभी को मेरा नमस्कार हम सुरक्षा सखियों ने हमारे समाज में देखा कि कुछ लड़कियां, या फिर लड़के ऐसे हैं जिन्होंने स्कूल जाना या फिर पढ़ना छोड़ दिया है या फिर कुछ नहीं पढ़ाई छोड़ दिया तो हम के लिए हम सुरक्षा सखियों ने एक ट्यूशन क्लास यानी की उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक ट्यूशन क्लास खोली, जिसमे गरीब बच्चे भी पढ़ते हैं और बहुत काफी दूर से बच्चे आते हैं वह पढ़ते हैं जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके और हमारे समाज ने उन बच्चों के लिए एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया जिसमें के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाए धन्यवाद !

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पाली की सदरी थाना से निकिता लड़कियों की सुरक्षा के बारे में बोल रहे है | वह बोल रहे है की लडकिया जो रात की घर से बहार रहते है पर डरते है | इनके आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए उन्हें सही चीज़ों की जानकारी होना ज़रूरी है | वो बोल रहा है कि लड़कियों पास एक ऐसा फोन नंबर होनी चाइये जिसको इमरजेंसी पर कॉल करने से वह हमेशा फ़ोन उठाये, जैसे कोई रिश्तेदार या क्षेत्र की पुलिस को, जिनसे वह अपने लोकेशन शेयर कर सकते है | अगर ऐसी सावधानी बनाये रख सकते है तोह रात को बाहर जाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाइये |